The ongoing war against Corona in the country seems to be reaching a turning point. After the approval of two corona vaccines in the country, preparations are now in full swing regarding its vaccination. Dry run is being done to ensure that there are no errors during the vaccination. Corona vaccine's dry run will be on 8 January in all districts of the country
देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग निर्णायक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है. देश में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब इसके टीकाकरण को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. टीकाकरण के दौरान कोई चूक नहीं हो जाए इसके लिए ड्राई रन किया जा रहा है. देश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन 8 जनवरी को होगा
#CoronaVaccine #DryRun #oneindiahindi